कोरोना वायरस से कैसे लड रहा महाराष्ट


मुंबई, कोरोना प्रभावित मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया हैरविवार को मुंबई पुलिस ने धारा 144 के तहत घरेलू और विदेशी सैलानियों के साथ ग्रुप टूर पर प्रतिबंध लगा दिया। फिल्म इंडस्ट्री ने तीन दिनों के भीतर देशभर में शूटिंग बंद करने का फैसला किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना प्रभावितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।


31 मार्च तक टूर बैन


मंबई पलिस का कहना है कि अगर कोई टर ऑपरेटर आदेश की अवहेलना करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगीपलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा, हमने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए यह आदेश जारी किया है। यह टूर ऑपरेटरों को लोगों के समूह को किसी भी यात्रा पर ले जाने से रोकेगा। ऑपरेटरों को टूर के लिए पुलिस आयुक्त के कार्यालय से इजाजत लेनी होगीमानव जीवन और सुरक्षा को खतरे में डालने से रोकने के उद्देश्य से यह खास आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा।'


दोगुनी की जा रही लैब्स की संख्या


स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने रविवार कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। शाम को उन्होंने मीडिया को जानकारी दी, 'राज्य में कोरोना से ग्रस्त मरीजों की संख्या 32 हो गई है। कस्तूरबा अस्पताल में 80 संदिग्धों का इलाज चल रहा है। मुंबई में लैब्स की संख्या दोगुनी की जा रही है। राज्य के अन्य शहरों में भी लैब स्थापित कर तत्काल मरीजों के सैंपल्स की जांच की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, 'केईएम अस्पताल में लैब अगले 2 दिन के भीतर काम करने लगेगी। जेजे और हाफकिन अस्पताल में नई लैब्स स्थापित की जाएंगी।


अस्पतालों में लगेंगे 1000 बिस्तर


कस्तूरबा अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों के लिए बेड्स की संख्या बढ़ाकर 100 की जा रही है। अगले दो-तीन दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में 1,000 बिस्तरों की व्यवस्था हो जाएगी। सेवन हिल्स अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 400 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।' उन्होंने कहा, 'कोरोना मरीजों के आइसोलेशन के लिए निजी अस्पतालों में बेड्स अधिग्रहीत करने के अधिकार कलेक्टरों को दिए गए हैं। ऐसे मरीजों के इलाज के लिए अलग से 450 वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गई है।'


मास्क के नाम पर ठगी, 1 गिरफ्तार


मंबई पलिस ने अबरार मश्ताक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर आरोप था कि उसने एक महिला को सर्जिकल मास्क बेचने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी कीआरोपी को साउथ बॉम्बे में आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।


फिल्मों की शूटिंग रुकेगी


फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लायीज, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर असोसिएशन और इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोशिएशन ने 19 से 31 मार्च तक फिल्मों, टीवी सीरियलों और वेब सीरीज की शूटिंग बंद रखने का फैसला किया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग ने की परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया हैआयोग ने यह फैसला राज्य सरकार की ओर से महामारी अधिनियम 1897 के तहत जारी की गई अधिसूचना के मद्देनजर किया है।


रानी बाग भी बंद


कोरोना के प्रकोप को देखते हए मंबई महानगर पालिका ने भायखला स्थित वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान और प्राणी संग्रहालय (रानीबाग) को रविवार से आगामी आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। बीएमसी ने बायोमेट्रिक पद्धति से अपने कर्मचारियों की हाजिरी पर भी रोक लगा दी है। उन्हें फिलहाल रजिस्टर में हस्ताक्षर करने होंगे।


मोदी ने की उद्धव से बात


महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 32 मरीज पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली। बताया गया है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना से निबटने में महाराष्ट्र को हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में बताया।