मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्र की पिटाई, चार छात्र गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़, राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में एक कश्मीरी छात्र की पिटाई के मामले में 4 छात्रों को गिरफ्तार किया गया हैआरोप के अनुसार, गिरफ्तार छात्रों ने मामूली विवाद के बाद यहां मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक कश्मीरी स्टूडेंट्स की बेरहमी से पिटाई की थीशुक्रवार को हुई इस घटना में घायल होने के बाद छात्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा गिरफ्तार स्टूडेंट्स को जमानत मिलने के बाद देर शाम रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम विश्वविद्यालय के करीब 20 स्टूडेंट्स ने यहां कुछ कश्मीरी स्टूडेंट्स की पिटाई की थी। इस घटना में एक छात्र भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि बाद में छात्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। छात्रों का कहना है कि जब वह इस मामले की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस के पास पहुंचे तो स्थानीय एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर आरोपी छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।


लापरवाही के आरोप में एसएचओ निलंबित बाद में चित्तौड़गढ़ की अडिशनल एसपी सरिता सिंह ने उक्त एसएचओ को लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। एसएचओ पर आरोप था कि उन्होंने विवि प्रशासन द्वारा दी गई शिकायत के बाद भी इस मामले में खास कार्रवाई नहीं की। जमानत पर छात्रों को किया गया रिहा वहीं उदयपुर की आईजी बिनिता ठाकुर ने बातचीत में बताया कि इस मामले में पुलिस ने सेक्शन 151 के तहत केस दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था और शाम को इन सभी को जमानत पर छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी छात्र बिहार के रहने वाले हैं और यह सभी यूनिवर्सिटी के ही स्टूडेंट्स हैं। इन छात्रों ने इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों के भी शामिल होने की बात कही है।