कोरोना के प्रादुर्भाव को रोकने और प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के लिए नई मुंबई, संभाजीनगर महापालिका सहित एक हजार ५७० ग्राम पंचायतों का चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह घोषणा राज्य चुनाव आयुक्त यू.पी.एस. मदान ने की है। इसके अलावा मुंबई, नासिक, धुले, परभणी व ठाणे महापालिका का उपचुनाव भी स्थगित कर दिया गया है। वसई-विरार मनपा, अंबरनाथ, कुलगांव, बदलापुर, वाडी, राजगुरु नगर, भडगांव, वरणगांव, केज, भोकर और भोवाड इस प्रकार कुल नौ नगरपरिषदों का चुनाव, १५ पंचायत समिति, १२ हजार ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए प्रभाग रचना के संदर्भ में शुरू कार्यवाही आदि का काम अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही के संबंध में परिस्थिति की समीक्षा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा, ऐसा मदान ने स्पष्ट किया। राज्य के १९ जिले के १ हजार ५७० ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आगामी ३१ मार्च, २०२० को मतदान होनेवाला था। परंतु राज्य में कोरोना के फैलाव के संदर्भ में उपाय योजना के लिए चुनावी प्रक्रिया रोकने का अनुरोध राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से किया था। चुनाव आयोग ने मुंबई उच्च न्यायालय के १० अगस्त, २००५ के फैसले के आधार पर प्राकृतिक आपदा अथवा आकस्मिक परिस्थिति में चुनाव आगे टालने का अधिकार चुनाव आयोग के पास है। उक्त आदेश के अनुसार चुनाव आयोग ने अगले आदेश तक राज्य की सभी चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है, ऐसा मदान ने स्पष्ट किया।
नई मुंबई-संभाजी नगर का चुनाव टला .डेढ हजार ग्राम पंचायतों का चुनाव भी स्थगित