- दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
- आठ बुलेट सहित २८ बाइक बरामद
- आठ बुलेट सहित २८ बाइक बरामद भिवंडी की कोनगांव पुलिस ने दोऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बाइक की चोरी करने के बाद उसका नंबर प्लेट निकालकर बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न पुलिस स्टेशन क्षेत्र से चोरी की गई २८ मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के कोनगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी रोकने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, एसीपी नितिन कौसडीकर ने विशेष का गठन किया था। इसी बीच पुलिस अधिकारी अविनाश पाटील को खुफिया सूत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करनेवाले गिरोह के संदर्भ में गुप्त जानकारी मिली, जिसके बाद अभिजीत पाटील अपनी पुलिस टीम के साथ नासिक मुंबई बाईपास हाईवे स्थित बांसुरी होटल के सामने, सरवली गांव में जाल बिछाकर मसू उर्फ पिंटू राम मोरे तथा प्रदीप हनुमंत क्षेत्रीय को हिरासत में लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त लोगों ने बताया कि सोलापुर के रहनेवाले परशुराम नामक युवक के साथ मिलकर भिवंडी, पुणे, कर्नाटक परिसर से मोटरसाइकिल चुराकर उसका नंबर प्लेट निकाल देते हैं। उक्त आरोपियों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार पुलिस टीम ने उनके पास से ८ रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट सहित कुल १७ मोटरसाइकिल बरामद की है। जिसमें कोनगांव पुलिस स्टेशन के ६ मामले, नारपोली के एक मामले का पर्दाफाश किया है।
हालांकि नंबर न होने के कारण पुलिस वाहनों के चेसिस नंबर व इंजन नंबर की जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन से जुटाने का प्रयास कर रही है।