नवी मुंबई मनपा चुनाव में 111 सीटों पर उतरेंगे शेकाप के उम्मीदवार


नवी मुंबई, नवी मुंबई में अगले महीने होने वाले मनपा चुनाव में शेतकरी कामगार पार्टी किस्मत आजमाने की तैयारी में है । शेकाप के वरिष्ठ नेता विधायक बालाराम पाटिल ने कहा कि पार्टी महाविकास आघाड़ी के समर्थन या गणेश नाईक के विरोध के लिए नहीं बल्कि अपनी ताकत उभारने के लिए चुनावी मैदान में उतरना चाहती है । इसके लिए नवी मुंबई के सभी 111 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे । वहीं शेतकरी कामगार पार्टी के प्रदेश सचिव एड. राजेन्द्र कोरडे ने कहा कि नवी मुंबई में स्लम, जर्जर इमारतों के साथ ही प्रकल्पग्रस्तों की समस्याएं हैं । शेकाप इन्हीं मुद्दो को लेकर जनता के बीच जाना चाहती है । इस दौरान प्रो. जाधव, हिरामन पगार, कांतिलाल जैन समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे । नवी मुंबई के स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरने के साथ ही शेकाप के तरफ से बताया गया है की अगर महाविकास आघाडी में शामिल नहीं करेंगे । इसके बावजूद स्वतन्त्र रूप से सभी 111 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।