वसई। पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हिंदुस्थान में भी कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा सैकड़े तक पहुंच चुका है, जिसमें ३ लोगों की मौत हो चुकी है। बसई में इस भयावह महामारी के प्रसार के रोकथाम हेतु पत्रकार प्रेस परिषद के महाराष्ट्र संयोजक एम. ए. मिश्रा की अगुवाई में पत्रकार साथियों के सहयोग से वसई-विरार मनपा कार्यालय के उच्च अधिकारियों, कर्मचारियों व महापौर प्रवीण शेट्टी, पूर्व उपमहापौर उमेश नाईक, नारायण मानकर, महापौर के पीआरओ दिगंबर पाटील, स्थायी समिति सभापति प्रशांत राऊत समेत जनता की सेवा में २४ घंटे तैनात रहनेवाली पालघर पुलिस को मास्क वितरित किया गया। बता दें कि मास्क वितरण अभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से पत्रकार नितिन ठाकुर, सुरेश तिवारी, लालप्रताप सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, के. एल. दुबे तथा अजय दुबे आदि ने अहम भूमिका निभाई।
पत्रकारों ने बांटे मास्क