कोरोना को लेकर मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिति ने स्वच्छता अभियान अपनाते हुए आलू-प्याज मार्केट को पूरी तरह स्वच्छ किया। कोरोना से बचने के लिए पूरी तरह सावधानी बरतते हुए सब्जी मार्केट तथा फल बाजार गुरुवार तथा रविवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कोरोना के संदर्भ में स्वास्थ्य मदद हेतु हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है। ज्ञात हो कि एशिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिति में प्रतिदिन ५० टन कचरा निकलता है, जिसमें से लगभग ८० फीसदी कचरा फल बाजार एवं सब्जी मार्केट से निकलता है। कुल पांच बाजारों में लगभग एक लाख लोग काम करते हैं। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए बाजार समिति ने विशेष उपाय योजना भी शुरू की है। बाजार के दो दिवसीय बंदी में पूरे बाजार की अच्छी तरह साफ-सफाई तथा कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव किए जाने की बात बताई जा रही है। आलू-प्याज मार्केट के संचालक अशोक वालुंज ने बताया कि मार्केट में ग्राहकों तथा माथाडी कामगारों एवं दुकानदारों की भीड़ अधिक होने की बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचने के लिए पूरी तरह जनजागृति की जा रही है। बाजार की सभी जगहों को पानी से धुलाई कर साफ-सफाई की जा रही है। फल बाजार के संचालक संजय पानसरे ने बताया कि बाजार में भीड़ कम होने की बात पर ध्यान देते हुए फोन द्वारा माल का ऑर्डर लिया जा रहा है। बाजार के कामगारों को आवश्यकता अनुसार मास्क, सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। बाजार में सभी लोगों को कोरोना के विषय में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन से संपर्क करने का आदेश दिया गया है।
फल बाजार दो दिन बंद! आलू-प्याज मार्केट में स्वच्छता अभियान