प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव ठाकरे से की बात


मुंबई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों पर चर्चा करने के वास्ते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कीसूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच सुबह 11 बजे टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान स्थिति से निपटने के लिए राज्य और केन्द्र के प्रयासों पर चर्चा हुई।


ठाकरे ने उनकी सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया। महाराष्ट्र में रविवार की सुबह तक कोविड-19 के 33 मामले सामने आये हैं। राज्य में महामारी रोग अधिनियम, 1897 को पहले ही लागू किया जा चुका है।


राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, थियेटरोंमॉल, पार्कों, स्विमिंग पूलव्यायामशालाओं आदि को बंद रखने के आदेश दिए हैं।