कल्याण। थैला लिए रिक्शे में बैठे बुजुर्ग व्यक्ति को सरकारी अधिकारी बताकर रिक्शाचालक और खुद को पुलिस बतानेवाले उसके साथी लूट लिया। जानकारी के अनुसार कल्याण-पश्चिम के खड़कपाड़ा वायले नगर निवासी ६४ वर्षीय बुजुर्ग कल्याणपश्चिम के सहजानंद चौक के पास एक थैले में समान लेकर रिक्शे में सवार हुए थे। कुछ दूर चलने के बाद रिक्शाचालक ने कहा कि काका आपके बगल में बैठा शख्स पुलिस अधिकारी है और वह प्लास्टिक इस्तेमाल करनेवालों को गिरफ्तार करते हैं। इसके बाद तथाकथित फर्जी पुलिसवाला, बुजुर्ग व्यक्ति का प्लास्टिक का थैला चेक करने लगा और कहा कि दिखाओ इसमें गुटखा वगैरह तो नहीं है न? उन लोगों ने डरा-धमकाकर बुजुर्ग व्यक्ति से २५ हजार रुपए लूट लिए और उसे वीरान जगह पर छोड़कर वे फरार हो गए। बुजुर्ग व्यक्ति ने इस बात की शिकायत महात्मा फुले पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस बताकर बुजुर्ग को लूटा