राज्य में स्कूल 31 मार्च तक बंद ,10 वी, 12 वी सहित बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में महानगर पालिका , नगर पालिका , जिला पंचायत के सभी स्कूलों में अगले 31 मार्च तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। मात्रा 10 वी ,12 वी सहित अन्य सभी बोर्ड की परीक्षा तय तारीख के अनुसार होगी। इसके आलावा सभी स्कूलों को अगले 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया गया है। बतादें राज्य में सर्वाधिक कोरोना के मरीज मिले है। मौजूदा समय में कुल 26 मरीज महाराष्ट्र मे कोरोना से प्रभावित है। जबकि केरला में 19, हरियाणा में 14 , यूपी में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज है देश में कुल 94 मरीजों की स्नाख्या हो गई है। सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं राज्य के शिक्षा विभाग ने इस ने इस सन्दर्भ में निर्देश पत्र सभी स्कूलों को जारी किया है। इससे एक दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री ने पिंपरी चिंचवड़ और पुणे में स्कूल को बंदी घोषित किया है इस बारे में विधानसभा में राज्य के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने सूचना देते हुए कहा कि राज्य के सभी स्कूल ,आंगनवाड़ी और अन्य स्कूल बंद रहेंगे। जबकि सभी बोर्ड की परीक्षाएं तय समय के अनुसार ही होंगीबोर्ड की परीक्षाओं पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं होगा।