शादियों पर छाया कोरोना ग्रहण मनपा ने सुरक्षा दृष्टि से हॉल, उद्यान व सभागृह किए बंद

कोरोना वायरस भीड़-भाड़वाले इलाकों में बेहद तेजी से फैलता है, जिसे ध्यान में रखते हुए ठाणे मनपा ने सभी भीड़भाड़ इलाकों को बंद करने का निर्णय लिया है। मनपा द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लिए गए इस निर्णय से ठाणे में मौजूद शादियों के हॉल में की गई शादियों की बुकिंग को रद्द कर दिया गया हैलोग ऐसा भी कहते नजर आ रहे हैं कि शादियों को कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है।


बता दें कि पूरा विश्व कोरोना वायरस से भयभीत हैं। पूरे विश्व में कोरोना वायरस की चपेट में आकर लगभग ५ हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हिंदुस्थान में भी कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक देते हुए तीन लोगों की जान ले ली है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के राज्य सरकार उचित कदम उठाती नजर आ रही है। सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर सिनेमा घर और मॉल्स पहले ही बंद कर दिया गया था, जिसके बाद अब मनपा ने उद्यान, बोटिंग, मंगल कार्यलय, सभागृह व बैंक्वेट हॉल बंद करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं जब तक सरकारी निर्देश नहीं दिए जाते तब तक बंद रखने को कहा गया है। इस प्रकार ठाणे के ४४ उद्यान व १२ लैंडस्केप उद्यान बंद कर दिएगए हैं। इसी प्रकार शादियों के हॉल भी बंद कर दिए गए हैं। शादियों के सभी हॉल मालिकों को पत्र भेजकर यह निर्देश दिया गया है। ठाणे के हॉलों में कई शादियों की बुकिंग बहुत पहले से ही की गई थी। मनपा द्वारा लिए गए इस निर्णय से शादियों की बुकिंग को रद्द कर दिया गया है। ठाणे मनपा जनसंपर्क अधिकारी संदीप मालवी ने बताया कि सरकार ने जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। कुछ शादियों की बुकिंग रद्द की गई है लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया, यह महत्वपूर्ण निर्णय है।


कई विवाह समारोह रद्द


__ठाणे स्थित सावरकरनगर आर. जे. बैंक्वेट के मालिक मंगेश ठाकुर ने बताया कि अप्रैल महीने तक कुल ६ शादियों की बुकिंग की गई थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते महानगरपालिका ने निर्देश देते हुए आनेवाले कुछ दिनों तक हॉल को बंद रखने को कहा है। हॉल को बंद रखने के कारण ६ शादियां और ५ कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। महानगरपालिका निर्देशानुसार आनेवाले कुछ दिनों में हॉल को शुरू कर दिया जाएगा।