मुंबई शहर में कोरोना वायरस का प्रादुर्भाव व संक्रमण रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न करने और भीड़वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील मुंबई शहर के जिलाधिकारी राजीव निवतकर ने की है। मुंबई शहर के सभी सार्वजनिक प्रार्थना स्थलों पर होनेवाले सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रमों, यात्रा, उत्सव या सार्वजनिक कार्यक्रमों को ३१ मार्च २०२० तक रद्द कर दिया गया है। सिद्धिविनायक मंदिर के न्यासियों ने भक्तों के प्रति अपना सामाजिक उत्तरदायित्व समझते हुए अगली सूचना मिलने तक मंदिर को बंद करने का निर्णय किया है। इसी आधार पर सभी धार्मिक स्थल बंद करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस का प्रसार न हो, इसके लिए सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के लाभार्थियों को संक्रमण न हो, इसके लिए राशन दुकानों पर राशन लेनेवाले लाभार्थियों को बिना बायोमेट्रिक पड़ताल के राशन दुकान मालिक राशन दें, ऐसा निर्देश अन्न आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने दिया है।
सिद्धिविनायक का दर्शन बंद