स्टेशनों पर सफाई की मांग

बदलापुर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़े उपनगरीय स्टेशनों पर स्वतंत्र परीक्षण केंद्र के साथ-साथ साफसफाई की मांग भरा पत्र उपनगरीय रेलवे प्रवासी महासंघ की तरफ से मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र देकर की गई हैं। महासंघ के संस्थापक मनोहर शेलार व अध्यक्ष नंदकुमार देशमुख ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र देकर मांग की है कि कोरोना को देखते हुए बड़े उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्र स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र की व्यवस्था की जाए, जहां पर लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकें। उसके साथ ही टिकट घर, शौचालय, खंबे, बैठने के स्थान की बेहतरीन सफाई की जानी चाहिए, जिससे कोरोना का प्रसार न हो सके।