पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवालों की संख्या ५,८३३ हो गई हैजबकि १.५५ लाख से भी अधिक लोगों इसका संक्रमण फैल चुका है। हिंदुस्थान में भी संक्रमण १०० का आंकड़ा पार कर गया है और दो लोगों की मौत हो गई है। यहां ध्यान देनेवाली बात ये है कि हिंदुस्थान की आबादी १३५ करोड़ से भी अधिक है लेकिन फिर भी यहां संक्रमण बहुत ही कम फैला है, जबकि इटली जैसे छोटे देश में संक्रमण ने तबाही मचा दी है
जिस चीन से कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ था, वहां मरनेवालों की संख्या ३ हजार का आंकड़ा पार कर गई है और करीब ८१ हजार लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से ५७ लोगों की मौत हो चुकी है और करीब ३ हजार लोग संक्रमित हैं। सबसे बुरा हाल तो इटली का है, जहां १,४०० से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि २१ हजार से भी अधिक संक्रमित हैं। हिंदुस्थान ने अमेरिका से पहले ही विदेश से लौटनेवाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी थी।