विदेशों से आनेवालों पर वॉच
जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के आधार पर १५ फरवरी के बाद से ठाणे जिले में विदेशों से आनेवाले लोगों पर नजर रखने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन के अधिकारी व डॉक्टर उन लोगों के घर जाकर उनकी जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना कि उनके पल-पल की जानकारी जिला प्रशासन ले रहा है। आम जनता को घबराने की कोई भी जरूरत नहीं हैं। केवल लोग सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश का पालन करें।
कोरोनाग्रसित मरीजों की संख्या ठाणे जिले में अब बढ़कर ५ तक पहुंच चुकी है। कोरोनाग्रसित मरीजों के संपर्क में आनेवाले १०० से अधिक लोगों को खोजकर उनकी जांच की जा रही है. वहीं जिले में कोरोनाग्रसित संदिग्धों की संख्या अब १६१ तक जा पहुंची है। ठाणे जिला प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए उचित कार्रवाई कर रहा है।
बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना को लेकर लोग भयभीत हैं। अब तक ५ हजार से अधिक लोगों को कोरोना वायरस ने मौत के घाट उतार दिया हैदिन पहले दे दी हैमहाराष्ट्र में कुल ४१ लोग कोरोनाग्रसित पाए गए हैं, जिसमें से ५ मरीज ठाणे जिले के हैं। ५ में से २ मरीज विदेश से आए थे, उन्हें एयरपोर्ट पर ही उनकी जांच कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था लेकिन कल्याण शहर में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोनाग्रसित पाए गए हैं।
इन तीनों मरीजों के संपर्क में १०० से अधिक लोग आए थे, जिन्हें खोजकर उन्हें कोरोना है या नहीं? इसकी जांच की जा रही है। ठाणे जिला अस्पताल वैद्यकीय अधीक्षक कैलाश पवार ने बताया कि एक ही परिवार के ३ लोगों के संपर्क में आनेवाले १०० से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है।