श्रीनगर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए तमाम मंदिरों, स्मारकों और पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न जुटे इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दर्शन करने के लिए न आएं। कोरोना वायरस के कारण बने हालात को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने मंगलवार को यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा की। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सीईओ ने तीर्थयात्रियों से स्थिति के सामान्य होने तक पवित्र गुफा की तीर्थ यात्रा को स्थगित करने की अपील की है
वैष्णो देवी की यात्रा भी रुकी