मुंबई, यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और अन्य लोगो के खिलाफ शुरू मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को समन भेजा है। अनिल अंबानी को यह समन मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले भेजा गया है। उनसे पूछताछ हो सकता है। ईडी के तरफ से शनिवार को नोटिश भेज कर अनिल अंबानी को सोमवार को मुंबई स्थित कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लेकिन अनिल अंबानी के तरफ से स्वास्थ का कारण देते हुए समय मांगा है। इसके लिए अगर आज अनिल अंबानी उपस्थित नहीं होते है तो ईडी के तरफ से आज दूसरा नोटिश जारु किया जा सकता है। इसके अलावा रिलायंस फाइनांसियल के अधिकारियो को इस सप्ताह बुलाया जा सकता है। रिलायंस ने लिए थे 12800 करोड़ कर्ज रिलायंस समूह की कंपनियों ने यस बैंक से लगभग 12,800 करोड़ रुपये कर्ज लिया था यह कर्ज बाद में एनपीए हो गया। यस बैंक मामले में 6 मार्च को पत्रकार परिषद् के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि अनिल अंबानी ग्रुप, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन आदि ग्रुप ने यस बैंक से कर्ज लिया था। जिसमे से रिलायंस के साथ ही कई कंपनियों ने कर्ज डूबा दिए थे। जिसके कारण धीरे धीरे कर यस बैंक डूबता चला गया
यस बैंक मामले में अनिल अंबानी को ईडी ने भेजा नोटिश