चारधाम पर संकट के बादल

देहरादून। उत्तराखंड में इस बार की रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी ने चारधाम यात्रा को मुश्किलों में डाल दिया है तो चारधाम यात्रा के साथ पर्यटन क्षेत्र पर कोरोना वायरस की छाया पड़ गई है। चारधाम यात्रा अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक शुरू हो जाती है लेकिन अभी तक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में १० से १५ फुट तक बर्फ जमी हुई है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर बर्फबारी भारी पड़ रही है, जबकि माना जाता है कि उत्तराखंड में लोगों की लगभग ३० फीसदी आजीविका साधन तीर्थाटन और पर्यटन हैवैसे तो उत्तराखंड में पिछले साल और इस साल लंबे समय बाद रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। यह बर्फबारी अपने साथ कई मुश्किलें भी साथ लाई है। प्रदेश के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित ऊपरी इलाकों में अभी भी काफी बर्फ जमी हुई है। कई क्षेत्रों में तो अभी भी बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी से चारधाम यात्रा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।